Seraikela Kharsawan News : 207 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
सरायकेला.
जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उनके पास से 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शाहबाज खान (19 वर्ष, निवासी एच रोड, मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर), मोहम्मद समीर उर्फ मोहम्मद आयान (19 वर्ष, निवासी दुर्ग, छत्तीसगढ़) और रफीकुल इस्लाम (50 वर्ष, निवासी लाल गोला, पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.गुप्ता सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
जिला पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुस्लिम बस्ती आदित्यपुर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री हो रही है. सूचना के आधार पर एसडीपीओ समीर सावैयां के नेतृत्व में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शाहबाज खान पर पूर्व में भी तीन मामले दर्ज हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ समीर सावैयां, थाना प्रभारी आदित्यपुर विनोद मुर्मू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.छापेमारी दल में ये थे शामिल
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, एएसआइ विनोद टुडू, एएसआइ सुरेश राम, एएसआइ रामरेखा पासवान, एएसआइ कौशल कुमार, एएसआइ सुषमा कुजूर और महिला पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
