seraikela kharsawan news: सरायकेला में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक घायल, रेफर

गम्हरिया से अपने रिश्तेदार के घर सरायकेला आये थे

By DEVENDRA KUMAR | April 22, 2025 12:27 AM

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर बड़ाकांकड़ा मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में राकेश कारुवा (22), बबलू कारुवा (24) एवं कमल लोहार (25) शामिल हैं. घटना के बाद तीनों घायलों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना रविवार की रात करीब बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, गम्हरिया प्रखंड के बीरबास निवासी राकेश कारुवा व बबलू कारुवा अपने किसी रिश्तेदार के घर सरायकेला के नोरोडीह आये थे. शाम को गांव वापस जाने क्रम में बड़ाकांकड़ा मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कमल लोहार की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. कमल लोहार राजनगर प्रखंड के रानीबाध गांव का रहने वाला है. घटना में तीनों युवकों का पैर टूट गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है