Seraikela Kharsawan News : डीइओ ने दिये निर्देश, छुट्टी के समय जाम की समस्या दूर करें निजी स्कूल
निजी विद्यालयों को पार्किंग व ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी
सरायकेला. डीइओ कैलाश मिश्रा ने जिले के सभी निजी विद्यालयों को छुट्टी के समय सड़क पर लगने वाले जाम से बचाव के लिए निर्देश जारी किये हैं. डीइओ ने कहा कि छुट्टी के समय अभिभावकों व स्कूल वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से भीषण जाम लगता है, जिससे आम जनता को कठिनाई होती है. उन्होंने विद्यालयों को समय का क्रमबद्ध निर्धारण, पार्किंग व्यवस्था, यातायात स्वयंसेवक की तैनाती, अभिभावकों को एसएमएस के जरिए निर्देश तथा बसों को पंक्तिबद्ध खड़ा करने जैसी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही विभिन्न कक्षाओं की छुट्टी अलग-अलग समय पर करने और विद्यालय परिसर या नजदीकी सुरक्षित स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि भाजपा नेता सुमित चौधरी ने 4 जुलाई को डीसी व डीइओ से विद्यालयों के छुट्टी समय होने वाले जाम व दुर्घटना की आशंका को लेकर शिकायत की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
