Seraikela Kharsawan News : ब्लैकस्पॉट पर लाइट और स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था होगी

सड़क सुरक्षा पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डीसी नितिश कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

By AKASH | September 20, 2025 12:17 AM

सरायकेला.

सड़क सुरक्षा पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर डीसी नितिश कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी मौजूद थे. कहा कि अगस्त में जिले में 19 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिसमें 19 मौतें, 7 लोग गंभीर व एक व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हुआ. अबतक जिले में 18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो ने पिछली बैठक के निर्देशों के पालन संबंधी जानकारी दी. जिले में लगातार विशेष वाहन जांच अभियान चलायी जाए. लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित उपयोग सुनिश्चित करना होगा. ओवर स्पीडिंग और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी. सरायकेला, कांड्रा, गम्हारिया, आदित्यपुर, चौका से लेकर चाईबासा तक की मुख्य सड़कों को आगामी दुर्गापूजा से पहले एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त किया जाए. खराब स्ट्रीट लाइटों की योजनाबद्ध मरम्मत कर चालू कराया जाए. अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए.

पूजा में पार्किंग की व्यवस्था करें

डीसी नितिश कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा और दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई निर्देश दिये. पूजा पंडालों एवं मुख्य मार्गों के पास पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए, ताकि श्रद्धालु और आम नागरिकों को सुरक्षित आवागमन मिले. सभी ब्लैकस्पॉट (18 स्थान) व दुर्घटनाजनित क्षेत्रों पर बड़े साइनेज बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर व स्ट्रीट लाइट लगायी जाए. चांडिल गोलचक्कर पर हाइमास्ट लाइट लगायी जाए. सड़क मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश राष्ट्रीय मार्ग, ग्रामीण विकास विभाग और पथ निर्माण विभाग को दिया गया. लगातार बारिश से सड़कों की स्थिति खराब हुई है, ऐसे में सड़क मरम्मत, पुलिस गश्ती और ट्रैफिक चेकिंग अभियान को प्राथमिकता दी जाये. बैठक में एडीसी जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला एवं चांडिल), सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है