Seraikela Kharsawan News : बोरड़ा-बुड़ीतोपा सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, पिच उखड़ी
खरसावां प्रखंड अंतर्गत बोरड़ा से बुड़ीतोपा चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है.
खरसावां.
खरसावां प्रखंड अंतर्गत बोरड़ा से बुड़ीतोपा चौक तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. सड़क पर गड्ढों की भरमार है और पिच पूरी तरह उखड़ चुका है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से बुड़ीतोपा, असनतलिया, कोचा, मौदा, पिंडकी, खुदीपीढ़, दलाईकेला, बड़ामशाल, खमारडीह, कुदासिंगी और पानपोस सहित करीब एक दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन सफर करते हैं. लेकिन अब इस बदहाल सड़क के कारण वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस सड़क का अंतिम मरम्मत करीब सात वर्ष पूर्व हुआ था. तब से अब तक कोई जीर्णोद्धार नहीं हुआ, जिससे सड़क पूरी तरह टूट चुकी है. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें हल्की बारिश में ही पानी भर जाता है और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.प्रतिदिन दोपहिया वाहन से गिरकर घायल हो रहे लोग
यह सड़क स्कूली बच्चों, साइकिल और बाइक सवारों के लिए विशेष रूप से खतरनाक बन चुकी है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़क के कारण दुर्घटनाएं आम बात हो गयी हैं. कई बार वाहन फिसलने से लोग घायल हो चुके हैं. खासकर बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
