Seraikela Kharsawan News : नवरात्र में भक्तिमय हुआ माहौल मां की पूजा से शुरू हुई उपासना

मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गया है.

By AKASH | September 22, 2025 10:23 PM

खरसावां.

मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो गया है. सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी. कई लोग अपने घरों में कलश स्थापना कर मां भगवती की पूजा कर रहे हैं. वहीं, कुचाई के दुर्गा मंदिर में भक्तों ने संगमरमर से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष पूजा की. पुजारी काली चरण पाठक ने मां दुर्गा की पूजा की. मौके पर पूजा समिति के महेश्वर महतो, प्रेम सिंह, डूमु गोप, लाबु राम सोय, राम महतो, लक्ष्मण महतो, सावन कुम्हार, लखन तांती, अनूप कुमार अग्रवाल, शंभू नाथ महतो, लूदरी हेंब्रम, अनीता मुंडा, सुनीता बानरा, सावित्री सिंह, सपना महतो, संतोषी सिंह आदि उपस्थित थे. मंगलवार को माता भगवती के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जायेगी.

घरों में कलश स्थापित कर आदिशक्ति की आराधना में जुटे श्रद्धालु

नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने अपने घरों में कलश स्थापना कर भक्ति-भाव के साथ आदिशक्ति की आराधना में जुट गये हैं. श्रद्धालुओं ने अपने घोप में मिट्टी की बेदी बनाकर उसमें जौ और गेहूं मिलाकर बोया. इसके बाद उस पर कलश स्थापित कर उसके सम्मुख मां भगवती की तस्वीर रख कर पूजा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है