Seraikela Kharsawan News : बाइक सवार को बचाने में ट्रक पलटा, कोयले से दबकर फेरीवाला गंभीर
हाता-चाईबासा मार्ग (एनएच-220) स्थित विद्युत सब-स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह 11.30 बजे कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
राजनगर.
हाता-चाईबासा मार्ग (एनएच-220) स्थित विद्युत सब-स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह 11.30 बजे कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में बाइक सवार फेरी करने वाला युवक कोयले के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को राजनगर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान कैलाश सिंह (35) के रूप में की गयी है. वह उत्तर प्रदेश के किसुनपुर निवासी है. वह यहां बाइक से फेरी कर रोजी-रोटी कमाता है. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया.ट्रक पलटते समय से कोयला बाइक सवार पर गिर गया
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोयला लदा ट्रक (जेएच 02 ए डब्ल्यू 3829) चाईबासा जा रहा था. जैसे ही ट्रक ने राजनगर विद्युत सब-स्टेशन पार किया, वैसे ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की ओर से अचानक बाइक सामने आ गयी. ट्रक चालक ने पहले उसे बचाने का प्रयास किया. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार (फेरी करने वाला) को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. पलटते समय ट्रक से लदा कोयला बाइक सवार पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में मौजूद लोगों ने तत्काल कोयले से बाहर निकाला और राजनगर सीएचसी पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
