Seraikela News : आसमान से बरस रही आग, सदर अस्पताल में ओआरएस की व्यवस्था नहीं

आसमान से बरस रही आग, सदर अस्पताल में ओआरएस की व्यवस्था नहीं

By ATUL PATHAK | April 25, 2025 10:09 PM

सरायकेला. सरायकेला का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. सुबह 9 बजे के बाद इतनी धूप तेज हो जा रही है कि लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर हैं. जरूरी काम पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. कुछ दिनों से जिले में तेज धूप और गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि सदर अस्पताल लू के मरीज पहुंचने लगे हैं. शुक्रवार को लू से पीड़ित दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. हल्के लक्षण वाले मरीजों को ओपीडी से ही दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है. अस्पताल की आंकड़ों की मानें तो प्रतिदिन ओपीडी में 180 से 200 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. इनमे 30 से 55 मरीजों में लू के लक्षण पाये जा रहे हैं.

बाहर से ओआरएस खरीद रहे मरीज

एक तो भीषण गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. उपर से सरायकेला सदर अस्पताल में ओआरएस पाउडर तक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में लू से पीड़ित मरीजों को बाहर से ओआरएस खरीद कर पीना पड़ रहा है.

अगले नौ दिनों का तापमान

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

26 अप्रैल 42 28

27 अप्रैल 38 2728 अप्रैल 34 24

29 अप्रैल 32 2330 अप्रैल 31 23

1 मई 29 232 मई 30 24

3 मई 31 254 मई 32 26

कोट

ओआरएस की कमी हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर इससे कमी को दूर कर दिया जाएगा.

– डॉ नकुल चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक, सदर अस्पताल सरायकेलाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है