राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल, बेरोजगारों का हो रहा पलायन
सरायकेला परिसदन में आजसू जिला कमेटी की बैठक में केंद्रीय महासचिव ने पार्टी की मजबूती पर जोर दिया
सरायकेला.
सरायकेला परिसदन में आजसू पार्टी की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरतन महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय महासचिव सत्यनारायण महतो उर्फ माकड़ ने जिला में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की. साथ ही सरकार की विफलता को जन-जन तक अवगत कराने और युवाओं को पार्टी में जोड़ कर संगठन को मजबूत करने की बात कही गयी. कहा कि झामुमो सरकार में जहां पहले प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होते थे अब मैट्रिक के प्रश्न पत्र लीक होने लगे हैं. सरकार आदिवासी मूलवासियों की विरोधी है, इसलिए परीक्षा से पहले ही पेपर लीक करा रही है, ताकि बाहरी लोगों को इसका लाभ मिल सके. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसे के सरकारी कार्यालयों में कोई काम नहीं होता है. भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है.आंदोलन की उपज है आजसू : रामरतन
कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामरतन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी आंदोलन से उपजी पार्टी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात कही. जिला उपाध्यक्ष दुर्गा महतो ने कहा कि वर्तमान सरकार में युवा त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. रोजगार के अभाव में युवाओं को पलायन हो रहा है. सरकार रोजगार दिलाने में विफल साबित हो रही है. मौके पर दिलीप कुमार महतो, कपिल महतो, भोलानाथ प्रधान, दिनेश हांसदा, करुणा महतो, राजेश महतो, सुशेन महतो, अंगूर महतो, दिलीप कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो, राजू टुडू सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
