Seraikela Kharsawan News : शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण

खरसावां में विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित, बीपीओ ने कहा

खरसावां.

खरसावां के प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार महतो की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई. गुरुगोष्ठी में बीपीओ पंकज प्रधान ने शिक्षकों को सरकार द्वारा जारी किये गये गाइड लाइन से अवगत कराया. साथ ही सभी तरह के प्रतिवेदन ससमय कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इस दौरान छात्रों की कुल संख्या के विरुद्ध उपलब्ध जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बैंक खाता संख्या विवरणी देंने, प्रतिदिन एमडीएम, एसएमएस व ई विद्या वाहिनी में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षक की उपस्थिति नहीं होने की स्थिति प्रतिवेदन देने, एनीमिया की मासिक प्रतिवेदन देने, प्रयास प्रतिवेदन माह अक्तूबर 2025, प्रोजेक्ट रेल, प्रोजेक्ट इंपैक्ट प्रतिवेदन व चर्चा करने, एमडीएम के तहत तिथि भोजन प्रतिवेदन देने, ई-कल्याण में छात्रवृति की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2025-26 में निःशुल्क पोषाक हेतु वर्ग 3 से 5 तक के छात्र/छात्राओं का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने, डहर 2.0 पोर्टल में हेबिटेशन मैपिंग का डाटा अपलोड करने, यू-डायस प्लस में छूटे हुए बच्चों का इंट्री करने आदि निर्देश दिये गये. इस दौरान मुख्य रूप से बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआरपी राजेन्द्र गोप, प्रियरंजन महतो, सीआरपी सरोज कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधान शिक्षक मौजूद रहे. गुरु गोष्ठी में आदर्श मवि खरसावां, मवि आमदा, मवि गागूडीह, उउवि हुडांगदा खरसावां, उउवि पदमपुर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बड़ाबाम्बो, उउवि बुरुडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिटापुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AKASH

AKASH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >