Seraikela Kharsawan News : जेंडर आधारित हिंसा रोकने में मीडिया की भूमिका अहम: अंजना
सरायकेला. युवा व क्रिया संस्था का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
सरायकेला. सरायकेला स्थित बड़बिल कला-संस्कृति भवन में मंगलवार को मीडिया ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया. यहां महिलाओं के विरुद्ध जेंडर आधारित भेदभाव को रोकने और पीड़िताओं को समुचित सहायता प्रदान करने पर जोर दिया गया. वीमेन गेनिंग ग्राउंड ” कार्यक्रम से संस्था ‘युवा’ पूर्वी सिंहभूम और क्रिया संस्था नयी दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन हुआ. कार्यक्रम वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की कार्यप्रणाली और उसके महत्व पर था. यहां युवा संस्था की विमेन गेनिंग ग्राउंड प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर अंजना देवगम ने बताया कि मीडिया प्रतिनिधियों और पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों को वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं व भूमिकाओं से अवगत होना जरूरी है. इससे समावेशी सहभागिता के साथ सेवाओं तक पहुंच मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जागरुकता लाया जा सकता है. कार्यक्रम में सरायकेला जिले के मीडियाकर्मी, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे. वन स्टॉप सेंटर में चिकित्सा सहायता, पुलिस सहयोग, परामर्श, कानूनी सहायता और अस्थायी आश्रय की सुविधाएं मिलती हैं. जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ मीडिया की भूमिका, खासकर ग्राम स्तर तक सूचना पहुंचाने पर विशेष चर्चा हुई. कार्यक्रम को स्वास्थ्य सेवा प्रदाता हीरा हेंब्रम व सहिया साथी आशायी पाडिया ने भी संबोधित किया. मौके पर युवा संस्था के सदस्य चांदमनी सांवैया, अंजना देवगम, ग्राम प्रधान सुरेश हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
