Chaibasa News : 20 सितंबर को होगा रेल रोको आंदोलन

चांडिल प्रखंड के डोबो-रुगड़ी स्थित कुड़मी भवन में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई.

By AKASH | August 11, 2025 12:07 AM

चांडिल.

चांडिल प्रखंड के डोबो-रुगड़ी स्थित कुड़मी भवन में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय कमेटी की बैठक हुई. समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो ने बैठक की अध्यक्षता की. मौके पर संयोजक मूलखूंटी मूलमांता अजीत प्रसाद महतो ने कहा कि हम अपने जाति सत्ता की पहचान, अस्तित्व और अधिकार की लड़ाई में सरकार से चार मुख्य मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी 20 सितंबर को वृहद छोटानागपुर के झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में करीब 100 जगहों पर रेल टेका(रोको) आंदोलन किया जायेगा. इसमें झारखंड, बंगाल, ओडिशा, असम आदि जगह के कुड़मी समाज के लोग जुटेंगे.

कुड़मी समाज की मुख्य मांगें

आंदोलन में कुड़माली परंपरागत पेसा कानून लागू करने की घोषणा राज्य सरकार यथाशीघ्र करें, 2026 की जनगणना में मातृभाषा के स्थान पर कुड़माली, जाति के स्थान पर कुड़मी और धर्म के स्थान पर आदिवासी धर्म या एनिमिज्म धर्म लिखना आदि मांगो लेकर आंदोलन करेगें. मौके पर पर मूलखुंटी मूल मानता अजीत प्रसाद महतो, केंद्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुजीत कुमार महतो, छोटेलाल महतो, अधिवक्ता बसंत महंता, सशधर काड़ुआर, अधिवक्ता सुनील कुमार महतो, जयराम महतो, संजय महतो, रासबिहारी महतो, साधन महतो, संतोष काटिआर, दीपक पुनअरिआर, पद्मलोचन महतो, गुणधाम मुतरुआर आदि उपस्थिति थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है