Seraikela Kharsawan News : चांडिल गोलचक्कर का गड्ढा बना जानलेवा

गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे बाइक सवार, लग रहा जाम

By ATUL PATHAK | July 13, 2025 10:35 PM

चांडिल. जमशेदपुर को पश्चिम बंगाल से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग एनएच-32 चांडिल गोलचक्कर के समीप सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा गड्ढा बन गया है. यह गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है. आये दिन उक्त गड्ढा में गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. छोटी कार उस गड्ढे में फंस जा रही हैं. ट्रक के ब्रेकडाउन होने से जाम लग जा रहा है. इससे आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. वाहन चालकों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सड़क जर्जर होने से वाहनों का लंबा जाम लग जाता है. जर्जर सड़क से वाहन रुक-रुक कर चलने को विवश हैं. इससे चांडिल बाजार तक वाहनों का जाम लग जाता है. सड़क जाम रहने से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है.

नया बाइपास पर बैरियर लगा बंद करने से चांडिल बाजार में जाम की समस्या बढ़ी

चांडिल के एनएच-33 घोड़ानेगी से एनएच 32 तक बाइपास सड़क का निर्माण कराया गया है. लेकिन गांगूडीह में सड़क पर बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है. इससे पुरुलिया, नीमडीह, रघुनाथपुर जाने वाले सभी तरह के छोटे-बड़े वाहन चालक गोलचक्कर से चांडिल बाजार होते हुए गुजर रहे हैं. चांडिल बाजार संकीर्ण होने व सड़क जर्जर होने से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है