Seraikela News : नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, एक माह पूर्व हुई थी शादी

नवविवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, एक माह पूर्व हुई थी शादी

By ATUL PATHAK | April 25, 2025 10:06 PM

सरायकेला. सरायकेला थाना अंतर्गत नेंगटासाही गांव के महुलडीह टोला में नवविवाहिता तारा कैवर्त (23) ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना 23 अप्रैल की रात की है. अगले दिन दोपहर में जब शव कुएं में ऊपर आया तो स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान की.

रात में बाहर से दरवाजा का कुंडी लगा निकल गयी थी तारा

पीड़िता के पति मनोहर कैवर्त ने बताया कि 23 अप्रैल की रात दोनों एक शादी समारोह से लौटे थे. घर पहुंचने के बाद बातचीत कर सो गए. देर रात करीब 12:30 बजे जब उनकी नींद खुली, तो पत्नी बिस्तर से गायब मिली. कुछ देर इंतजार के बाद जब वह वापस नहीं लौटी, तो बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था. मनोहर ने शोर मचाकर घरवालों को जगाया. दरवाजा खोलने के बाद उन्होंने पत्नी की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद घटना की जानकारी ससुराल पक्ष को दी गयी. अगले दिन दोपहर में तारा का शव घर के समीप स्थित कुएं में मिला.

पुलिस बोली-प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. साथ ही मृतका के मायके पक्ष से भी पूछताछ की जा रही है. बताया गया है कि तारा की शादी एक माह पूर्व 14 मार्च को नेंगटासाही गांव के महुलडीह टोला निवासी मनोहर कैवर्त से हुई थी. उसका मायका पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना के बंगालीबासा गांव में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है