Seraikela Kharsawan News : गोपालपुर जंगल में शराब की भट्ठियां ध्वस्त, महुआ-जावा नष्ट

. प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

By AKASH | September 20, 2025 12:12 AM

राजनगर.

प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को कुनाबेड़ा, गोपालपुर, रांजड़ और मुंडाकाठी गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गोपालपुर जंगल में शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. साथ ही लगभग 300 लीटर महुआ जावा को नष्ट किया. मौके पर शराब बनाने में इस्तेमाल हो रहे बर्तन, ड्रम और अन्य सामग्रियों को भी विनष्ट किया गया. इधर, पुलिस को देखकर भट्ठी में काम कर रहे लोग भागने में सफल रहे. अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके के अवैध शराब कारोबारियों की कमर टूट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है