Seraikela Kharsawan News : जेवियर स्कूल की प्रश्नोत्तरी में लेपर्ड हाउस बना विजेता
जेवियर स्कूल गम्हरिया में कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.
गम्हरिया.
जेवियर स्कूल गम्हरिया में कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा छठी और सातवीं के बच्चों को सब जूनियर, आठवीं व नौवीं के बच्चों को जूनियर तथा कक्षा दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों को सीनियर ग्रुप में विभाजित किया गया था. प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर कैटेगरी में लेपर्ड हाउस प्रथम स्थान, सब जूनियर कैटेगरी में जैगुआर हाउस प्रथम व लेपर्ड हाउस द्वितीय स्थान पर रहा. प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन एसजे ने कहा कि एकेडमिक पढ़ाई के साथ-साथ पूरे विश्व में होने वाली गतिविधियों की भी जानकारी होनी जरूरी है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सामान्य ज्ञान के प्रति जागरूकता और उनके बौद्धिक क्षमता को जांचना था, जिसमें विद्यालय के बच्चे अपने-अपने हाउस का प्रतिनिधित्व करके अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रभात कुमार मिश्रा, प्रभाष चंद्र झा, रेखा सिंह, उप-प्रधानाचार्य सिस्टर निवेदिता, प्रशासक ब्रदर अमलराज, उज्जवल मुखर्जी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
