Seraikela Kharsawan News : सुबह में मुंडाटांड़ रेल फाटक पर ट्रैक पर बैठे, शाम को कांड्रा लाइन भी जाम किया

सरायकेला-खरसावां जिले में सीनी और गम्हरिया स्टेशन के बीच मुंडाटांड़ रेलवे फाटक के पास कुड़मी समाज के सैकड़ों लोग रेल लाइन पर बैठ गये.

By AKASH | September 20, 2025 11:41 PM

सरायकेला.

सरायकेला-खरसावां जिले में सीनी और गम्हरिया स्टेशन के बीच मुंडाटांड़ रेलवे फाटक के पास कुड़मी समाज के सैकड़ों लोग रेल लाइन पर बैठ गये. इससे ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया. वहीं, देर शाम को सीनी-कांड्रा रेल लाइन को भी जाम कर दिया. इससे रूट डायवर्ट कर चल रहीं ट्रेनों का रास्ता बंद हो गया. आंदोलनकारी सुबह छह बजे मुंडाटांड़ रेलवे फाटक के समीप एकत्रित हो गये. इनमें महिलाएं दूधमुंहे बच्चे को लेकर पहुंचीं. सभी ने नारा लगाते हुए ट्रैक को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी था.

समझाते रहे पदाधिकारी, नहीं माने आंदोलनकारी आंदोलनकारी

विजय महतो ने बताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तबतक आंदोलन जारी रहेगा. सूरज महतो ने कहा कि तीन मांगों (कुड़मी को एसटी बनाने, सरना धर्म कोड व कुड़माली को आठवीं अनुसूची में जगह) को लेकर आंदोलन चल रहा है. रेल लाइन जाम की सूचना पर एडीसी जयवर्धन कुमार, एसडीओ निवेदिता नियती, एसडीपीओ समीर सांवैया, सीओ हिम्मतलाल महतो सहित अन्य जामस्थल पर पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने. आंदोलनकारियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था की गयी थी आंदोलनकारी दूर-दराज गांवों से भी पहुंचे थे. उनके लिए समाज की ओर से पानी नाश्ता के साथ खिचड़ी की व्यवस्था की गयी थी. वहीं, टेंट की व्यवस्ता की गयी थी, ताकि धूप-बारिश से बचाव हो सके. आंदोलन के कारण जाम में 
फंसीं कई मालवाहक ट्रेनेंजाम से कई मालवाहक ट्रेनें फंस गयीं. आंदोलनकारियों का कहना है, जब तक मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. समाचार लिखे जाने तक आंदोलनकारी ट्रैक को जाम किये हुये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है