Seraikela Kharsawan News : चलंत लोक अदालत वैन को जज ने हरी झंडी दिखा रवाना किया

आपके द्वार में नि:शुल्क विधिक सहायता मिलेगी

By AKASH | December 2, 2025 12:16 AM

सरायकेला.

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देश पर डीएलएसए सरायकेला-खरसावां ने चलंत लोक अदालत के लिए तैयार मोबाइल वैन को रवाना किया. व्यवहार न्यायालय परिसर से पीडीजे रामाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखायी. मौके पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट बीरेश कुमार, एडीजे-1 चौधरी एहसान मोइज़, एडीजे-2 बीके पांडे, एडीजे-3 दीपक मलिक, सीजेएम लूसी सोसेन तिग्गा, डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज व एसडीजेएम आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे. पीडीजे सिंह ने कहा कि वैन एक माह तक जिले भर भ्रमण करेगी, जिसकी शुरुआत सरायकेला प्रखंड से हुई. इसका उद्देश्य ग्रामीणों की विधिक समस्याओं का द्वार पर समाधान व निःशुल्क सहायता प्रदान करना है. पैनल अधिवक्ता सुखमति हेस्सा व पीएलवी तारमणी बांदिया को शिकायत दर्जन व परामर्श के लिए नियुक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है