Seraikela Kharsawan News : हाथी ने चार घरों को तोड़ अनाज खाया, ग्रामीणों ने वन कर्मियों को बंधक बनाया

चांडिल. माकलीकोचा गांव में बुधवार रात हाथी ने मचाया उत्पात

By AKASH | December 11, 2025 11:40 PM

चांडिल.

चांडिल अनुमंडल के नीमडीह थानांतर्गत लाकड़ी गांव के माकलीकोचा टोला में बुधवार की रात झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने गांव के जयंती माझी, फुचु माझी, सुबोध मुर्मू, सुखराम मुर्मू के घरों को क्षति पहुंचायी. घर के बाहर रखे रखे धान खा गया. हाथियों के उपद्रव से लाकड़ी गांव के किसान काफी दिनों से परेशान हैं. हाथी द्वारा घर तोड़े जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. हाथियों को भगाने गये हाथी भगाओ दस्ता के 13 सदस्यों को बंधक बना लिया. खबर मिलते ही वनपाल राणा प्रताप महतो, वाचर बुधेश्वर माझी व जिहुड़ गोप पहुंचे. ग्रामीणों ने उन्हें भी बंधक बना लिया.

कई माह से परेशान हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि हाथी के आतंक से कई महीने से परेशान हैं. वन विभाग कुछ नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने मांग रखी कि क्षतिग्रस्त मकान व फसल का मुआवजा अविलंब दे. जबतक जंगली हाथियों द्वारा ग्रामीणों का जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, वन कर्मियों को नहीं छोड़ा जायेगा.

पुलिस, उप मुखिया व प्रधान ने ग्रामीणों को समझाकर वन कर्मियों को मुक्त कराया

खबर पाकर नीमडीह थाना का एसआइ अभय कृष्ण गिरि, एएसआइ टुना प्रसाद पुलिस दल के साथ पहुंचे. लाकड़ी पंचायत के उप मुखिया नारायण गोप व ग्राम प्रधान रंजीत माझी भी पहुंचे. ग्रामीणों को समझा कर वन विभाग कर्मियों को मुक्त कराया. ग्रामीणों ने सरकार व वन विभाग को चेतावनी दी कि शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस संबंध में थाना प्रभारी संतन तिवारी ने बताया कि रात को हाथी ने घर तोड़ा था. उसी का मुआवजा का मांग ग्रामीण कर रहे थे.

रात को पहुंचा था हाथी भगाओ दस्ता

बुधवार की रात माक़लीकोचा में हाथी होने की सूचना पर वन विभाग के हाथी भगाओ दस्ता की टीम गांव पहुंची. ग्रामीणों के खलिहान में धान होने के कारण टीम आग नहीं जला पा रही थी. बांस के सहारे हाथी को भगाने का काम किया. उसके पूर्व झुंड से बिछड़े हाथी ने ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर के बाहर रखे धान को अपना निवाला बनाया.

एक माह पूर्व घायल हुआ हाथी अब स्वस्थ

माकलीकोचा में जमे झुंड से बिछड़ा एक हाथी एक माह पहले गंभीर रूप से घायल हो गया था. हाथी के एक पैर में गंभीर चोट आयी थी. इसके बाद वन विभाग ने गुजरात से विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम बुलाकर घायल हाथी का इलाज कराया.

करीब साढ़े चार घंटे बंधक रहे वन कर्मी

सुबह करीब छह बजे से 10:30 बजे तक वन कर्मियों को ग्रामीणों ने तत्काल मुआवजा देने की मांग पर बंधक बनाकर रखा था. वन पाल प्रताप महतो ने बताया कि माक़लीकोचा में घर को हाथी ने तोड़ा व धान को खाया. रात को हाथी भगाओ दस्ता हाथियों को भगा रहा था. इसके बाद सुबह ग्रामीण तत्काल मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है