Chaibasa News : देश का विभाजन काला अध्याय : मुंडा
खरसावां सामुदायिक भवन में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया.
खरसावां.
खरसावां सामुदायिक भवन में गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 1947 में देश का विभाजन भारतीय इतिहास का एक अमानवीय और काला अध्याय है. इस विभाजन ने लोगों से उनके अपने छीन लिए और उन्हें हिंसा व विस्थापन की पीड़ा सहने पर विवश कर दिया. आज भी उस दर्द की गूंज लोगों के दिलों में सुनायी देती है. उस समय जो उलझन उत्पन्न किया गया था, आज भी वह सुलझ नहीं पाया है. श्री मुंडा ने कहा कि देश को झुकाने का बहुत प्रयास हुआ, परंतु आज का भारत झुकने वाला नहीं है. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, शैलेंद्र सिंह, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिंगी हेंब्रम, उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, विजय महतो, मनेंद्र जामुदा, बॉबी सिंह, राजा सिंहदेव, रमेश हांसदा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.खरसावां में निकली तिरंगा यात्रा
खरसावां में गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. चांदनी चौक से शुरू हुई यात्रा बेहरासाही, कुम्हारसाही, सिंहद्वार, बाजारसाही होते हुए काली मंदिर सामुदायिक भवन पहुंचकर समाप्त हुई. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति नारे लगाये. यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व भाजपाई शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
