Seraikela Kharsawan news: रोजगार के नाम पर बीमारी बांट रही कंपनी : हरेलाल

चांडिल में बीएसआइएल कंपनी द्वारा प्रदूषण से परेशान होकर ग्रामीणों ने बैठक की. इसमें सात दिनों में प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:55 AM

चांडिल.

चांडिल थाना के लाखा गांव स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी (वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से परेशान होकर ग्रामीणों ने बुधवार को हारुडीह गांव में बैठक की. बैठक में भादुडीह, रुदिया व चिलगू पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण से गांव वालों को काफी परेशानी हो रही है. समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन किया. हरेलाल महतो ने कहा कि वर्ष 1982 से कंपनी चल रही है. लेकिन इस तरह की भयावह स्थिति कभी देखने को नहीं मिली थी. कंपनी रोजगार देने की बात कहकर प्रदूषण फैलाकर ग्रामीणों में बीमारियां बांट रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन को चाहिए कि वह सबसे पहले प्रदूषण नियंत्रण करें. वहीं बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि यदि सात दिनों में कंपनी प्रदूषण को नियंत्रित नहीं करती है तो बड़े पैमाने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी के प्रदूषण के खिलाफ गांवों में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत नेशनल हाइ-वे जाम, कंपनी गेट जाम आदि आंदोलन किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है