Seraikela Kharsawan News : हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने सरायकेला कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण

झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान रविवार को पत्नी संग सरायकेला न्यायालय पहुंचे.

By AKASH | August 17, 2025 11:57 PM

सरायकेला.

झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान रविवार को पत्नी संग सरायकेला न्यायालय पहुंचे. उन्होंने न्यायालय की आधारभूत संरचना, साफ-सफाई सहित अन्य जानकारी हासिल की. निरीक्षण के पश्चात पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पां- पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए. लगभग एक घंटा तक रहने के पश्चात वे चाईबासा रवाना हुए. जिला पुलिस की ओर से उन्हें ‘गॉड ऑफ ऑनर’ दिया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश रमाशंकर सिंह, जिला जज एहसान मोइज चौधरी, कुटुंब न्यायालय के वीरेश कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-1, ब्रज किशोर पांडेय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश टू दीपक मलिक, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश थ्री लूसी सोसेन तिग्गा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू, डीसी नितिश कुमार सिंह, एसपी मुकेश लुणायत सहित कई न्यायिक व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है