Seraikela Kharsawan News : सांस्कृतिक संध्या में छऊ नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा
नीमडीह प्रखंड के कुशपुतुल गांव में बुधवार को आदिवासी मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र जामडीह व कुशपुतुल की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.
चांडिल.
नीमडीह प्रखंड के कुशपुतुल गांव में बुधवार को आदिवासी मानभूम छऊ नृत्य कला केंद्र जामडीह व कुशपुतुल की ओर से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सरायकेला राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक ने किया. इस दौरान कुसूमी पटनायक के निर्देशन में मानभूम छऊ दल व सरायकेला छऊ दल अनिश्वर आर्ट एंड कल्चर की महिला कलाकारों ने देवदासी नृत्य प्रस्तुत किया. श्री पटनायक ने कहा कि प्राचीन लोककला को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय कार्य है. इससे ग्रामीण कलाकारों का मनोबल बढ़ता है. उस्ताद कार्तिक महतो ने कहा कि छऊ मुखौटा निर्माण कार्यशाला मुख्य उद्देश्य बच्चों को छऊ कला के प्रति प्रोत्साहित करना है. यह आयोजन निदेशक सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा विभाग झारखंड सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान से किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
