Seraikela Kharsawan News : चौका मोड़ में शारदीय नवरात्र की शुरुआत, नौ दिनों तक चलेगा धार्मिक आयोजन
चांडिल प्रखंड के चौका स्थित श्रीश्री नव दुर्गा पूजा कमिटी, चौका मोड़ में शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को विधिवत रूप से की गयी.
चांडिल/चौका.
चांडिल प्रखंड के चौका स्थित श्रीश्री नव दुर्गा पूजा कमिटी, चौका मोड़ में शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार को विधिवत रूप से की गयी. पंडाल का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के पुरोहित जयंत चटर्जी ने फीता काटकर किया. नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के रूप में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गयी. पंडित द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना कर पूजन किया गया. पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने मां से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. पूरे चौका क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है और चौका मोड़ चारों ओर भक्ति संगीत से गूंज रहा है. इस अवसर पर रामकथा प्रवचन का आयोजन भी किया गया, जिसमें पंडित राजू हाजरा (निवासी – बागमुंडी, पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) ने भक्तों को रामकथा का श्रवण कराया.नवरात्र के नौ दिनों की विशेष पूजा-अनुष्ठान
मंगलवार: मां ब्रह्मचारिणी, बुधवार: मां चंद्रघंटा, गुरुवार: मां कूष्मांडा, शुक्रवार: चंडी पाठ व चतुर्थी पूजा, शनिवार: मां स्कंदमाता, रविवार: मां कात्यायनी, सोमवार: सामूहिक कलश यात्रा व मां कालरात्रि पूजा, मंगलवार: मां महागौरी, बुधवार: मां सिद्धिदात्री, गुरुवार (विजयादशमी): विधिपूर्वक पूजन व सामूहिक कलश विसर्जन. नवरात्र के दौरान 22 से 29 सितंबर तक प्रतिदिन रामकथा प्रवचन होगा, जिसमें पंडित राजू हाजरा प्रवचन देंगे. हर संध्या महाआरती का आयोजन किया जाएगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
नवरात्र के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कलाकार शामिल होंगे. 30 सितंबर (रात): हास्य कलाकार कालाचांद-फाकाचांद द्वारा मानभूम कॉमेडी व नृत्य गीत, 1 अक्तूबर (दोपहर): मानभूम झुमर, 2 अक्तूबर (दोपहर): मानभूम धमाका, 2 अक्तृबर (रात): ओडिशा के कलाकारों द्वारा संबलपुरी मेलोडी, जिमनास्टिक और सुपर डांस हंगामा.
पूजा समिति के पदाधिकारी
अध्यक्ष: अशोक प्रामाणिक, सचिव: सोमनाथ गोराई, कोषाध्यक्ष: अरुण महतो, उपाध्यक्ष: विपिन बिहारी, जयदेव साव, सह सचिव: सचीकांत महतो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
