Seraikela News : शादी का सामान लेने सरायकेला आ रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौत

सरायकेला. हादसे ने तोड़ा परिवार का हौसला, रो-रोकर बेहाल हुए परिजन

By ATUL PATHAK | April 26, 2025 10:47 PM

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी आदर्श कॉलोनी के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार गुणाधर तिवारी(35) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की रात 11.30 बजे की है. घटना की सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

आदर्श कॉलोनी के समीप धक्का मारकर फरार हो गया वाहन

जानकारी के मुताबिक, गुणाधर के चचेरे भाई की शादी थी. अचानक रात में कुछ सामान घट गया. तत्पश्चात गुणाधर सामान लेने सरायकेला आ रहा था. इसी क्रम में आदर्श कॉलोनी के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से वह घायल हो गया. हादसे बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घायल को उठाकर सरायकेला सदर अस्पताल ले गयी. जहां, जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शनिवार को शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

खुशी का समारोह गम में बदला, परिवार का रो रोकर बुरा हाल

सड़क दुर्घटना में गुणाधर की मौत के बाद खुशी का समारोह गम में बदल गया. घटना की सूचना पर परिवार को लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों का कहना था कि वह काफी मिलनसार था, अचानक हादसे में मौत हो जाने से मानो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है