Saraikela News : स्वास्थ्यकर्मी दोषी पाये जाते हैं, तो कार्रवाई होगी

राजनगर : अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो सवार पिता की मौत व पुत्र के घायल का मामला

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 30, 2025 11:53 PM

राजनगर.हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के कुमढ़ाशोल के पास शनिवार देर शाम को अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो पलट गया था. जिससे टेंपो में सवार पिता मुन्ना पटनायक की मौत हो गयी थी व उनका पुत्र शुभम पटनायक घायल हो गया था. सीएचसी राजनगर में डॉक्टर ने मुन्ना को मृत घोषित कर दिया था. वहीं, इस मामले में परिजन व ग्रामीणों ने सीएचसी राजनगर आकर चिकित्सा कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. लोग नर्स व सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े थे. इस संबंध में सीएचसी राजनगर में बीडीओ मलय कुमार, थाना प्रभारी चंचल कुमार, मुखिया श्रीमती राजो टुडू, जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी पहुंचे व वार्ता की. इस संबंध में जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.

लगाया आरोप गया आरोप निराधार : डॉ अर्जुन

वार्ता के बाद पत्रकारों को सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सा कर्मियों पर लगाया गया आरोप निराधार है. जिस समय मुन्ना को अस्पताल लाया गया, उस समय रात्रि में तैनात महिला चिकित्सक डॉ पूजा बंछोर ने उनका पल्स चेक किया, तो नहीं चल रहा था. तभी पीड़ित परिवार आक्रोशित हो उठे और रात्रि ड्यूटी कर रहे नर्सों को बुरा भला कहने लगे थे.

क्या कहते हैं लोग

मामले को लेकर सिविल सर्जन को जानकारी दी गयी. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामला को लेकर जांच होगी. यदि स्वास्थ्य कर्मी दोषी पाये जाते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी.-मलय कुमार, बीडीओमुन्ना के इलाज में लापरवाही हुई है. मैं भी सीएचसी राजनगर पहुंचा, तो मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया था.

-राजो टुडू, मुखिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है