Seraikela Kharsawan News : समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका : बीडीओ
समाज और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका : बीडीओ
खरसावां. खरसावां के डाक बांग्ला परिसर में शिक्षक सुबोध कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बीडीओ प्रधान माझी, बीइइओ नवल किशोर सिंह, राज्य परियोजना के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर खुशबू कुमारी व गौरव राज, प्रधानाध्यापक मो माजिद खान, मनोज कुमार सिंह आदि ने उपहार भेंट किया. बीडीओ प्रधान माझी ने कहा कि सरकारी सेवा में भले ही योगदान के साथ ही सेवानिवृति की तिथि तय हो जाती है. लेकिन वास्तविकता में शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. समाज व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की विशेष भूमिका रहती है. बीइइओ नवल किशोर सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक सुबोध मिश्रा का कार्यकाल सराहनीय रहा. वे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों के बीच भी लोकप्रिय थे. मौके पर बुधराम गोप, हारुन रशीद, मनोज तिवारी, मनोज सिंह, गौरांग साहू, प्रमेंद्र पति, उमा कुमारी, अभिमन्यु प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
