तीन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की भुवनेश्वर में मौत

खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर देहरीडीह के पास सड़क दुर्घटना में अमरेश सिन्हा घायल हो गये थे. वे खरसावां मवि जोरडाही में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:49 AM

खरसावां.

सड़क दुर्घटना में घायल खरसावां के शिक्षक अमरेश सिन्हा (45) का भुवनेश्वर (ओडिशा) में इलाज के दौरान निधन हो गया. मालूम हो कि खरसावां के देहरीडीह निवासी अमरेश सिन्हा विगत रविवार की शाम सड़क किनारे वाहन के ठक्कर धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गये थे. खरसावां व जमशेदपुर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये भुवनेश्वर (ओडिशा) ले जाया गया था. बुधवार को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. शिक्षक अमरेश सिन्हा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. अमरेश सिन्हा खरसावां के मध्य विद्यालय जोरडीहा में प्रभारी प्रधान शिक्षक के तौर पर पदस्थापित थे. अमरेश सिन्हा ने वर्ष 2016 में सरकारी शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया था. इससे पूर्व वर्ष 2004 से 2015 तक खरसावां के बेहरासाही में बतौर पारा शिक्षक कार्यरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है