Seraikela Kharsawan News : टाटा कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन, पीजी डिपार्टमेंट उपविजेता

कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र दुगनी में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ.

By AKASH | September 21, 2025 11:54 PM

सरायकेला.

कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र दुगनी में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता की मेजबानी काशी साहू महाविद्यालय ने की. प्रतियोगिता में इंडियन राउंड, रिकर्व, कंपाउंड राउंड का आयोजन हुआ, जिसमें ओवर ऑल चैंपियन टाटा कॉलेज चाईबासा की टीम बनी. वहीं, उपविजेता पीजी डिपार्टमेंट (कोल्हान विश्वविद्यालय) की टीम रही. मौके पर कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासक डॉ राजेन्द्र भारती व सीसीडीसी डॉ रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, बेहतर करने का प्रयास करें. दुगनी प्रशिक्षण केंद्र के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. केवि के खेल प्रभारी डॉ मनमत नारायण सिंह ने सफल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्णा प्यारे ने मुख्य अतिथियों को पौधा, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. महाविद्यालय के खेल प्रभारी आनंद मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. प्रतियोगिता में केवि के 14 महाविद्यालयों ने भाग लिया. मंच का संचालन प्रकाश कुमार ने किया. प्रतियोगिता में दुगनी प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक बीएस राव, सहायक प्रशिक्षक सुमित मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

इंडियन राउंड बालक वर्ग : 50 मी: विजय धनवा, राजू बानरा, संजय सांडिल 30 मी : राजू बानरा, सुनील हेस्सा, समीर पिंगुवा ओवरऑल चैंपियन: राजू बानरा, संजय सांडिल, सुनील हेस्सा

इंडियन राउंड बालिका वर्ग : 50 मी : मिली मछुवाइन, मोनित पूर्ति, अपरील पूर्ति 30 मी : मोनित पूर्ति, मिली मछुवाइन, माधुरी कुंकल ओवरऑल: मिली मछुवाइन, मोनित पूर्ति, माधुरी कुंकल

रिकर्व वर्ग बालक वर्ग : 70 मी : कृष्णा पिंगुवा, गुलशन राउतिया, माकलीन बारी ओवरऑल: कृष्णा पिंगुवा, गुलशन राउतिया, माकलीन बारी

रिकर्व बालिका वर्ग : 70 मी : हरियाली कोड़ा, नायसा पूर्ति, नसीमा पूर्ति ओवरऑल: हरियाली कोड़ा, नायसा पूर्ति, नसीमा पूर्ति

कंपाउंड वर्ग बालक : 50 मीटर: अमन कुमार, आकाश आल्डा, धीरज कुमार मोर्या ओवरऑल : अमन कुमार, आकाश आल्डा, धीरज कुमार मोर्या

कंपाउंड राउंड बालिका वर्ग : 50 मीटर : संध्यारानी गोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है