Seraikela Kharsawan News : डायल 112 के आरक्षी ताजुद्दीन मियां की तबीयत बिगड़ने से मौत

रात में तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल ले गये, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

By ATUL PATHAK | October 23, 2025 10:19 PM

सरायकेला. सरायकेला जिला के डायल 112(इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) सेवा में पदस्थापित आरक्षी ताजुद्दीन मियां(45) की गुरुवार तड़के अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. बताया गया कि वे बोकारो जिले के बैधमारा आगरडीह गांव के निवासी थे. वे सरायकेला के राजबांध स्थित किराये के मकान में रह रहे थे. बुधवार को दिन में ड्यूटी पूरी करने के बाद वे शाम को अपने आवास लौट आये थे. रात में अचानक तबीयत बिगड़ने पर वे अचेत हो गये. सुबह करीब चार बजे परिजनों ने पुलिस विभाग को सूचना दी और उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक तौर पर संभावना जतायी जा रही है कि उनकी मौत हृदयाघात (हार्ट अटैक) से हुई है. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है