Seraikela Kharsawan News : अवैध खनन वाले क्षेत्र में ड्रोन से होगी निगरानी
सरायकेला जिले में अवैध खनन व बालू-पत्थर के अवैध परिवहन पर नियंत्रण को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक की.
सरायकेला.
सरायकेला जिले में अवैध खनन व बालू-पत्थर के अवैध परिवहन पर नियंत्रण को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिला स्तरीय माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक की. डीसी ने कहा कि एनजीटी के निर्देश पर 15 जून तक बालू का उत्खनन पर प्रतिबंध है. अवैध खनन व परिवहन में संलिप्त वाहनों को चिह्नित कर जब्त किया जाए. कहा कि दोषी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करने, अस्थायी चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच करने, वन क्षेत्र एवं नदी तटीय क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने, पुल-पुलिया एवं नदी किनारे से बालू उठाव पर पूर्णतः रोक लगाने, सीसीटीवी, ड्रोन अथवा अन्य तकनीकी साधनों से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी सुनिश्चित करने, पंचायत स्तर तक टोल फ्री नंबर 18003456490 का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. इससे संबंधित सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखने का निर्देश दिया है. बैठक में एडीसी अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी सहित अन्य उपस्थित थे.तीन सप्ताह में चार लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक से 18 सितंबर तक की अवधि में 08 वाहन, 02 ट्रैक्टर तथा 03 जेसीबी जब्त किये गये. लगभग 12 हजार घनफुट बालू एवं 1800 घनफुट पत्थर जब्त किया गया. एक वाहन की नीलामी से 0.90 लाख की राशि वसूल की गयी है.अवैध खनन की सूचना पर तुरंत छापेमारी करें: एसपी
एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि यदि अवैध बालू एवं पत्थर उठाव से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है, तो एसडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं अन्य तैयारी के साथ छापेमारी करें. संलिप्त व्यक्ति, वाहन एवं सामग्री को जब्त कर कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
