Seraikela News : झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को रोका जाये : सोनाराम

झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को रोका जाये : सोनाराम

By ATUL PATHAK | May 7, 2025 11:19 PM

राजनगर. आदिवासी सेंगेल अभियान के सेंगेल दिशोम परगना सह केंद्रीय संयोजक सोनाराम सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की है.

सोनाराम सोरेन ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की एक महिला झाड़-फूंक से लोगों की विभिन्न बीमारियों को ठीक करने का दावा कर रही है. इसकी जानकारी उन्हें यूट्यूब वीडियो के माध्यम से प्राप्त हुई है. यूट्यूब से इस अंधविश्वास को फैलाया जा रहा है. सोनाराम सोरेन ने आशंका जाहिर की है कि इसमें गांव के माझी बाबा व उनके लोगों का भी समर्थन है. श्री सोरेन ने कहा कि सेंगेल दिशोम परगना अपने संगठन, आदिवासी सेंगेल अभियान के माध्यम से भारत के 7 राज्यों झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम, त्रिपुरा और अरुणांचल प्रदेश में संताल आदिवासियों के बीच डायन, बिसाही, नशापान, अंधविश्वास की रोकथाम के लिए विगत 20 वर्षों से कार्यरत है. इस कार्य में विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों, जिला न्यायालयों द्वारा भी सफलताएं मिली हैं. लेकिन इस कार्य में प्रशासन की सक्रिय कार्रवाई जरूरी है. ज्ञापन सौंपने वालों में जूनियर मुर्मू, संखो टुडू, फागू मुर्मू , पोदाग टुडू, पूर्णचंद्र तियु, हाड़िया टुडू, बागुन टुडू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है