Seraikela Kharsawan News : उउवि बुरुडीह के विद्यार्थियों ने चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते
जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.
खरसावां.
जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-19) में आयुष प्रधान, गोला फेंक (अंडर -17) में नाव्यांजलि हेंब्रम व ऊंची कूद (अंडर- 17) में गंगा महतो ने स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं, अंडर-14 के फुटबॉल प्रतियोगिता में उउवि बुरुडीह को स्वर्ण पदक मिला है. साथ ही लंबी कूद (अंडर -14) में शांति हेंब्रम व (अंडर -17) में राधा कुमारी गोप ने कांस्य पदक प्राप्त किया. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 9 अक्तूबर से 20 नवंबर तक रांची में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. उउवि बुरुडीह परिवार की ओर से सोमवार को प्रतियोगिता में स्वर्ण और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया. प्राचार्य धर्मेंद्र महतो व तुषार कांति महतो ने खिलाड़ियों को राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहने को कहा है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो, लवली कुमारी, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, स्वागता सिंह, अनिशा लकड़ा, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, मौसमी दास, युधिष्ठिर पान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
