Seraikela Kharsawan News : गांव की तरक्की में महिलाओं की मजबूत भागीदारी: विधायक

खूंटपानी के शारदा गांव में आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा हुई. आमसभा का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने किया.

By AKASH | September 20, 2025 11:34 PM

खरसावां.

खूंटपानी के शारदा गांव में आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा हुई. आमसभा का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई ने किया. विधायक ने कहा गांव के विकास में एसएचजी की महिलाएं बड़ी भूमिका निभा रही हैं. इससे गांवों में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. महिला समितियों ने लगाये स्टॉल कार्यक्रम के दौरान विभिन्न महिला समूहों ने स्टॉल लगा कर अपनी गतिविधियों को प्रदर्शित किया. शारदा संकुल में 185 समूहों बनाया गया है, जिसमें करीब दो हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं. विधायक समेत अन्य अतिथियों ने कार्यों की सराहना की. इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अच्छे कार्य करने वाले कैडर्स को सम्मानित किया गया. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. मौके पर बासंती गागराई, रजनी बानरा, यमुना तियु, ग्रेगोरी तिग्गा समेत आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है