Seraikela Kharsawan News : सरायकेला में अबतक 120 मामलों का निपटारा हुआ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को डीएलएसए अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में "मध्यस्थता फॉर द नेशन " से संबंधित विषयों पर बैठक आयोजित की गयी.

By AKASH | August 23, 2025 11:46 PM

सरायकेला.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को डीएलएसए अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में “मध्यस्थता फॉर द नेशन ” से संबंधित विषयों पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के तहत प्री-कंसिलिएशन बैठकें की जा रही हैं, जिनमें अब तक 120 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. 90 दिवसीय मध्यस्थता फॉर द नेशन अभियान के तहत 46 मामलों का सफल निस्तारण मध्यस्थता के माध्यम से किया गया है, और आने वाले दिनों में प्री-कंसिलिएशन प्रयासों से निपटान की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ ही डीएलएसए सचिव सरायकेला तौसिफ मेराज की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू), बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) व पैनल अधिवक्ताओं की बैठक भी आयोजित की गयी. इस बैठक में यह तथ्य सामने आया कि सरायकेला जिले में वर्तमान में कोई बाल गृह या प्रेक्षण गृह उपलब्ध नहीं है. इसके चलते जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष ठाकुर ने बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण की व्यवस्था की आवश्यकता पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है