Seraikela Kharswan News : जेएमपी को हरा एसजेकेएस बना विजेता
गम्हरिया के सरकगाजार में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
खरसावां. गम्हरिया प्रखंड (खरसावां विस क्षेत्र) के सरकगाजार में 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जेएमपी कुकुडूंगरी को हरा कर एसजेकेएस सरकगाजार की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने पहले से लेकर चौथे स्थान तक रहने वाले टीमों को पुरस्कृत किया गया. विजेता एसजेकेएस सरकगाजार की टीम को 40 हजार, उपविजेता जेएमपी कुकुडूंगरी की टीम को 30 हजार तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली उर्बी स्पोर्टिंग व रथो स्पोर्टिंग की टीम को 20-20 हजार रुपये नकद राशि दे कर पुरस्कृत किया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म देकर आगे बढ़ाने की जरूरत है. गागराई ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
