Seraikela Kharsawan News : बुंडू में ठोस कचरा अपशिष्ट प्लांट लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

सरायकेला: ग्रामसभा कर लिया गया फैसला

By AKASH | December 7, 2025 11:30 PM

सरायकेला.

सरायकेला के बुंडू गांव में प्रस्तावित ठोस कचरा अपशिष्ट प्लांट का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इस संबंध में ग्राम प्रधान कुशनो मुंडरी की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. बैठक में विगत दिनों सरायकेला सीओ की ओर से गांव में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए प्लांट निर्माण के लिए जगह चिह्नित कर नोटिस जारी करने को लेकर विरोध जताया गया. इस दौरान बुंडू में प्लांट स्थापना नहीं करने देने का निर्णय लिया गया.

शहर का कचरा शहर में फेंका जाए

सरायकेला प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख माइकल महतो ने कहा कि शहरी क्षेत्र का कचरा शहर में ही किसी सरकारी जगह को चिह्नित कर फेंका जाए. इटाकूदर के मुखिया बुधराम कुरली ने कहा कि ग्रामसभा का निर्णय उचित है. मौके पर इंद्रजीत नाथ, विरांग लेयांगी, मिटू नाथ, प्रियंका पूर्ति, गोमिया सुंडी, विजय पूर्ति , राजेश सरदार, लखन नाथ, विनोद मुंडरी, रतन नाथ, मोटू लेयांगी, आनंद नाथ, कार्तिक नाथ, जितेंद्र नाथ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है