Seraikela Kharsawan News : डीआरबीबीएस क्लब बना विजेता

कीताकुटी में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विधायक ने किया पुरस्कृत

By AKASH | December 7, 2025 11:32 PM

खरसावां.

कुचाई प्रखंड के कीताकुटी (गगारीढीपा) में 16 टीमों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में केएफसी कीताकुटी को हराकर डीआरबीबीएस क्लब विजेता बना. पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक दशरथ गागराई ने विजेता टीम डीआरबीबीएस क्लब को 21 हजार, उप विजेता केएफसी कीताकुटी को 13 हजार, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे निशा एफसी व स्कार 11 की टीम को छह-छह हजार रुपये तथा पांचवें स्थान पर रहे मॉर्निंग एफसी को पांच हजार रुपये का नकदी देकर पुरस्कृत किया. विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के छोटे-छोटे आयोजनों से खिलाड़ियों में खेल भावना जागृत होता है. उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन में रह कर खेलने की अपील की. साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. मौके धर्मेंद्र मुंडा, मुन्ना सोय, उमाशंकर सोय, कृष्णा सिंह मुंडा, सुरेस सोय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है