Seraikela Kharsawan News : सर! खराब चापाकलों की मरम्मत कराएं

सर! खराब चापाकलों की मरम्मत कराएं

By ATUL PATHAK | May 20, 2025 10:50 PM

सरायकेला. समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आये लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का निर्देश दिया. योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि सम्बन्धित मामले (आपसी बंटवारा, सीमांकन, पंजी-2 में नाम दर्ज करने) मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ ना मिलने, गौरांगडीह मे स्माइल नशामुक्त के नाम से अवैध संस्थान का संचालन करने तथा कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों का लंबित वेतन भुगतान नहीं करने, गंजियाघाट-गोविन्दपर, गम्हरिया पथ निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का मूल्यांकन के आधार पर लंबित राशि का भुगतान करने, बदलते मौसम को ध्यान में रखकर विभिन्न पंचायतों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए. डीसी ने प्राप्त आवेदनों में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है