चांडिल में झुंड से बिछड़े नर हाथी की मौत, खेत में मिला शव, वन विभाग को दी गयी सूचना
Seraikela Kharsawan News: चांडिल के आमडाबेड़ा गांव में झुंड से बिछड़े एक नर हाथी की मौत हो गयी. हाथी का शव ग्रामीणों को खेत में पड़ा मिला. इसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गयी. चिकित्सक भी हाथी का पोस्टमॉर्टम करने आमडाबेड़ा गांव पहुंच रहे हैं.
Seraikela Kharsawan News| चांडिल, हिमांशु गोप/शचिंद्र दाश: सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत तिल्ला पंचायत के आमडाबेड़ा गांव में झुंड से बिछड़े एक दो दांत वाले जंगली हाथी की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण किसान अपने खेत पर जा रहे थे, तभी देखा कि एक हाथी खेत पर लेटा हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना नीमडीह पुलिस, स्थानीय प्रतिनिधि और वन विभाग को दी.
वन विभाग की टीम को मिली सूचना
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम चांडिल से आमडाबेड़ा गांव के लिए रवाना हो चुकी है. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इधर, घटना की सूचना पर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई है. मालूम हो कि झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी आमडाबेड़ा, होदागोडा, कुशपुतुल, बाना, सीमा, गुंडा आदि में भ्रमण किया करता था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वन क्षेत्र पदाधिकारी ने क्या बताया
वहीं, सूचना मिलते ही चांडिल के वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि रंजन वनकर्मियों के साथ आमड़ाबेड़ा के लिए रवाना हो गये. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि एक नर हाथी की मौत की सूचना मिली है. हाथी की मौत कैसे और किस परिस्थिति में हुई, इसकी सही जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही मिल पाएगी.
उन्होंने बताया कि हाथी की मौत की सूचना चिकित्सक को दे दी गयी है. चिकित्सक पोस्टमॉर्टम करने के लिए आमड़ाबेड़ा पहुंचने वाले हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 18 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. मृत हाथी उसी झुंड से बिछड़ गया था.
इसे भी पढ़ें
Siramtoli Flyover: सिरमटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन आज, सीएम हेमंत सोरेन की लोगों को सौगात
गंगा दशहरा: राजमहल उत्तर वाहिनी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
