Seraikela Kharsawan News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत, दो घायल
चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) स्थित कांदरबेड़ा चौक पर बीते मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार विशाल कुमार सिंह(41) की मौके पर ही मौत हो गयी,
चांडिल.
चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) स्थित कांदरबेड़ा चौक पर बीते मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार विशाल कुमार सिंह(41) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनके दो साथी पवन कुमार और सुमन कुमार घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों स्कूटी सवार आदित्यपुर से कांदरबेड़ा आये थे और एक होटल में खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे. जैसे ही वे कांदरबेड़ा चौक पार कर रहे थे, रांची से टाटा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा. वहीं, विशाल कुमार सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गयी है.झाबरी में कार के धक्के से युवक की मौत
चौका.
चौका थाना क्षेत्र के एनएच-33 झाबरी के पास बुधवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात कार की चपेट में आने से झाबरी गांव निवासी रामलाल सिंह मुंडा(27) की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद कार रांची से टाटा की ओर फरार हो गयी. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना चौका थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, रामलाल विश्वकर्मा पूजा पर आयोजित मेला देखकर लौट रहा था. वह झाबरी बस स्टॉप पर उतरा और सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
