Saraikela News: बालू लदा एक हाइवा व तीन ट्रैक्टर जब्त, वाहनों में नहीं थे नंबर प्लेट

खरसावां. बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ खनन विभाग और पुलिस की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 11:57 PM

खरसावां.खनन विभाग और खरसावां थाना की पुलिस ने बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने शनिवार की अहले सुबह खरसावां-रड़गांव मुख्य मार्ग पर छापेमारी की. इस दौरान बालू लदा एक हाइवा व तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. खनन विभाग की टीम ने चारों वाहनों को खरसावां थाने को सौंप दिया. जब्त ट्रैक्टर व हाइवा में नंबर प्लेट भी नहीं लगा है. इधर, खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. छापेमारी के दौरान पुलिस व खनन विभाग को देखते ही वाहनों को रोककर चालक फरार हो गये.

वाहनों के कागजात की जांच कर रहा विभाग

जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि जब्त वाहनों के परिवहन से संबंधित कागजात की जांच की जा रही है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई हो रही है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बालू और अन्य खनिजों की तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकनाका लगाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है