Seraikela Kharsawan News : 11 बालू घाटों के लिए 18 सितंबर को लगेगी बोली

चांडिल और सरायकेला के बालू घाटों की ऑनलाइन नीलामी होगी

By ATUL PATHAK | September 3, 2025 9:49 PM

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां के बालू घाटों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. विभागीय प्रक्रिया के तहत खनन विभाग ने 2 सितंबर को नीलामी संबंधित सूचना वेबसाइट पर प्रकाशित की है. नीलामी में भाग लेने वाले निविदाकर्ताओं को 9 सितंबर को जिला समाहरणालय में प्री-बीड प्रशिक्षण दिया जायेगा. निविदादाता 15 सितंबर तक अग्रिम धनराशि जमा कर सकते हैं. 16 सितंबर को वित्तीय बोली की जांच होगी और 18 सितंबर को इ-नीलामी होगी. सरायकेला-खरसावां के बालू घाटों की नीलामी इस बार दो समूहों में होगी. ग्रुप ए (चांडिल) और ग्रुप बी (सरायकेला). ग्रुप ए की शुरुआती बोली 25 करोड़ रुपये रखी गयी है, जिसमें सोरो-जरगोडीह, सोरो-बीरडीह, बामुंडीह, गोविंदपुर, सापडा, और बालीडीह (चांडिल) के बालू घाट शामिल हैं. ग्रुप बी की शुरुआती बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी, जिसमें सरायकेला के सरजामडीह, नुआडीह, चमारु, जादुडीह, बालीडीह-राजनगर, लक्ष्मीपुर और बालीडीह-चांडिल के घाट शामिल हैं. जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि नीलामी पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इच्छुक प्रतिभागियों को इ-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहेगी.

छोटे बालू कारोबारियों की बढ़ी चिंता

जिला के बालू घाटों के दो ग्रुप में नीलामी होने से बालू व्यवसायियों से जुड़े छोटे कारोबारी नीलामी को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि समूहों में नीलामी होने से बड़े पूंजीपतियों को फायदा मिलेगा, जबकि वे खुद इस प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं. यदि घाटों की नीलामी व्यक्तिगत रूप से एक-एक करके होती, तो वे भी भाग ले सकते थे.

– बालू घाटों की नीलामी को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 18 सितम्बर को इ-नीलामी होगी ताकि पारदर्शिता के साथ घाटों की नीलामी हो सके.

– ज्योति शंकर सतपथी

, जिला खनन पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है