Seraikela Kharsawan News : गणेश ब्रदर्स को हरा सानगी स्पोर्टिंग क्लब बना विजेता

कुचाई : बाइडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विधायक ने किया पुरस्कृत

By ATUL PATHAK | July 8, 2025 11:53 PM

खरसावां. कुचाई प्रखंड की बंदोलोहर पंचायत के बाइडीह में मॉर्निंग स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सानगी स्पोर्टिंग क्लब एवं गणेश ब्रदर्स के बीच खेला गया. इसमें पेनल्टी शूटआउट के जरिये सानगी स्पोर्टिंग क्लब की टीम 3-2 के स्कोर से विजेता बनी. प्रतियोगिता के समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विजेता सानगी स्पोर्टिंग क्लब की टीम को 35 हजार एवं उपविजेता रहे गणेश ब्रदर्स की टीम को 25 हजार रुपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. तीसरे स्थान पर रहे डीजे पार्टनर्स सरायकेला की टीम को 12 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाडियों के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफल होंगे : विधायक.

पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खेल प्रतिभाएं बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित होते हैं. साथ ही गांव के लोगों में एकता की भावना बनी रहती है. ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें मंच देकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. विधायक ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी. सरकार के साथ निजी स्तर पर भी खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिये निरंतर कार्य कर रहे हैं.

डोलो मानकी सोय स्मारक का शिलान्यास.

इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने बाइडीह फुटबॉल मैदान के पास शहीद डोलो मानकी सोय स्मारक निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. स्मारक का निर्माण विधायक योजना से किया जायेगा. मौके समाजसेवी बासंती गागराई, अर्जुन गोप, अनुप सिंहदेव, मुन्ना सोय, मुखिया राम सोय, रावण सुम्बरूई, सुभाष महतो, धीरज प्रधान, शिवा देवगम, मंटू होनहागा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है