Seraikela Kharsawan News : ग्रामीण क्षेत्रों में रोड कनेक्टिविटी होगी बेहतर
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने दो सड़कों का किया शिलान्यास, बोले
खरसावां.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गम्हरिया प्रखंड (खरसावां विस क्षेत्र) में दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नेंगटासाई (आम बागान) से रांगाटांड़ तक (2.5 किमी) तथा मुड़िया से हाथीटांड़ तक (1.4 किमी) पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने दुगनी के बड़ामथान गांव में विधायक फंड से निर्मित जलमीनार का उद्घाटन किया. विधायक ने कहा कि सड़क के बनने से आस-पास के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों रोड कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है. पुरानी जर्जर सड़कों का प्राथमिकता के साथ जीर्णोद्धार किया जा रहा है. सड़कों के बनने से न सिर्फ आवागमन में सुगमता होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. साथ ही समस्याओं के समाधान का भी भरोसा दिया. मौके पर बासंती गागराई, सुधीर महतो, अर्जुन गोप, बासुदेव महतो, संजय प्रधान, पंकज प्रधान, प्रकाश महतो, भगत महतो, अरुण जामुदा, लक्ष्मण महतो, मनसा टुडू, शैलेन्द्र महतो, समीर महतो, युधिष्ठिर महतो, सूरज महतो, मुकेश महतो, विष्णु महतो, सुनील महतो, भारत महतो, उदय शंकर महतो, रवि महतो, दिवाकर महतो, अजीत महतो, योगेश्वर महतो, गंगाराम महतो, दिलीप महतो, जय प्रकाश महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
