Seraikela Kharsawan News : गांवों में रोड कनेक्टिविटी बेहतर होगी : विधायक

कुचाई : विधायक दशरथ गागराई ने 63 लाख रुपये से दो सड़कों का शिलान्यास किया

By AKASH | December 2, 2025 12:19 AM

खरसावां.

कुचाई प्रखंड की रुगुडीह पंचायत में विधायक दशरथ गागराई ने दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 63 लाख से नीमडीह से सिमरपानी तक (0.6 किमी) व 42 लाख से चेतनटोला से बुबुआंग तक (0.4 किमी) तक पीपीसी का निर्माण किया जायेगा. यहां पहली बार पक्की सड़क बन रही है. पहाड़ी क्षेत्र में दोनों सड़कों के बनने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. गांवो में रोड कनेक्टिविटी मजबूत होगी. इसी क्रम में विधायक दशरथ गागराई ने क्षेत्र में किये गये कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए. समस्याओं के प्राथमिकता के साथ समाधान का भी भरोसा दिया. विधायक ने कुचाई प्रखंड के लेप्सो व बीरगामडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में दो-दो कमरों के अतिरिक्त क्लास रूम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. हर स्कूल भवन के निर्माण पर करीब 24.53 लाख रुपये की लागत आयेगी. मौके पर बासंती गागराई, छोटराय किस्कू, धर्मेन्द्र सिंह मुंडा, भरत सिंह मुंडा, करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है