seraikela kharsawan news: इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम 112 पर मिली शिकायतों का 15 मिनट में समाधान करें
सरायकेला. क्राइम मीटिंग में एसपी बोले- लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन करें
सरायकेला. सरायकेला जिला पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावार मामलों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित मामलों का उद्भेदन करने, अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने, गश्त अभियान में तेजी लाने व पुलिस-पब्लिक संबंध को मजबूत बनाने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में जितने भी लंबित मामले हैं, उनका अविलंब निष्पादन करें. फरार अपराधियों की धर-पकड़ अभियान चलाते हुए गिरफ्तार करते हुए मामलों का खुलासा करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में मार्च माह में हुए अपराध की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं मार्च में निष्पादित कांडो, यूडी कांडों की थानावार समीक्षा करते हुए इसी माह में अधिक से अधिक मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया.
साइबर अपराध को रोकने के लिए आम लोगों को जागरूक करें
एसपी ने कहा कि इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम डायल 112 में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी 15 मिनट के अंदर रिस्पांड करें. साइबर अपराध को रोकने के लिए आम लोगों जागरूक करें. क्राइम मीटिंग में लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन के लिए कार्ययोजना तैयार कर लंबित मामलों की संख्या में कमी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में समय-समय पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाएं. मौके पर एसडीपीओ सरायकेला समीर सावैयां, चांडिल एसडीपीओ डीएसपी मुख्यालय प्रदीप उरांव, सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कुचाई थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
