Seraikela Kharsawan News : समाज को नशापान से मुक्त कराने का संकल्प
खूंटपानी प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत भवन में गुरुवार को एस्पायर सामाजिक संस्था ने युवा सम्मेलन आयोजित किया.
खरसावां.
खूंटपानी प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत भवन में गुरुवार को एस्पायर सामाजिक संस्था ने युवा सम्मेलन आयोजित किया. कार्यक्रम में गांव के सभी बच्चों को नियमित स्कूल भेजने पर जोर दिया गया. बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, विद्यालय में नामांकन कराने, समाज को बाल विवाह, बाल श्रम, पलायन से मुक्ति दिलाने तथा नशामुक्त करने पर जोर दिया गया. स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने में सहयोग करने वाले 61 स्वयं सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिप सदस्य यमुना तियु, जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच के कांडे तियु, बाल अधिकार सुरक्षा मंच खूंटपानी के अध्यक्ष दुर्गा चरण पाड़ेया, बड़ाचीरु के मुखिया नरेंद्र बानरा, उपमुखिया शत्रुघ्न तियु, मटकोबेड़ा के उपमुखिया सेलय तियु, एस्पायर के जिला समन्वयक नरेश कुमार, खूंटपानी प्रखंड समन्वयक रुपेश सरकार समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
