Seraikela Kharsawan new: बजट में आम जनता के हितों का ध्यान रखा गया

खरसावां में केंद्रीय बजट-2025 पर परिचर्चा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बजट से देश का सर्वांगीण विकास होगा. बजट आम लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:43 AM

खरसावां.

खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में भाजपा की ओर से केंद्रीय बजट 2025-26 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस वर्ष का बजट आम जनता को लक्ष्य में रखकर बनाया गया है. बजट में आम आदमी की शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास को लक्ष्य में रखकर बनाया गया है. इसे बहुउद्देशीय बजट बताते हुए कहा कि इससे हमारा सर्वांगीण विकास होगा. आम जनता का यह दायित्व है कि उनकी मेहनत की कमाई का व्यय सरकार किस तरह कर रही है. उस पर अपनी नजर रखें. किसी भी सरकार की आय का स्रोत जनता की कमाई से जमा की गयी राशि है. सरकार सर्वांगीण विकास की लक्ष्य को रखकर अपना बजट निर्धारित करती है. सरकार का भी दायित्व है कि वह अपने आय-व्यय का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करे. राज्य में चल रही है अधिकतर विकास योजनाएं केंद्र सरकार की राशि से ही संचालित होती है. जनता को इस बात से पता होना चाहिए कि सरकार के पास पैसा कहां से आता है और वह कहां खर्च हो रहा है. सरकार की राशि न सिर्फ शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य पर व्यय होती है बल्कि वह पूंजीगत व्यय के माध्यम से अपने नागरिकों के आय के स्रोत को बढ़ावा देती है. बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बजट के लाभ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं. जनता ने केंद्र पर भरोसा जतायापूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने केंद्र सरकार की ओर से गठित 2025 के बजट को एक सशक्त बजट बताते हुए कहा कि दिल्ली व छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम से यह साबित हो गया कि जनता को केंद्र सरकार पर पूर्ण विश्वास है. हालांकि, झारखंड के चुनाव परिणाम से थोड़ी निराशा जरू हुई, परंतु हमें जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने की जरूरत है. कहा कि प्रत्येक गांव में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जो अनाज ग्रामीण तक पहुंचती है वह केंद्र सरकार की ही देन है. मौके पर सोनाराम बोदरा, उदय सिंहदेव, विजय महतो, रामनाथ महतो, कविता दास, लालसिंह सोय, राकेश मिश्रा, विश्वजीत प्रधान, गोवर्धन राउत, शंभूनाथ पति, होपना सोरेन, नयन नायक, प्रशांत महतो, बबलू सोय, रितिका मुखी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है