Seraikela Kharsawan News : किताब और ड्रेस की मनमानी कीमत वसूल रहे निजी स्कूल

जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन

By ATUL PATHAK | July 4, 2025 10:59 PM

सरायकेला. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया. जिले के विभिन्न प्रखंडों व क्षेत्रों से आये दर्जनों नागरिकों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. जनता दरबार में कई लोगों ने निजी स्कूलों की ओर से अनावश्यक वार्षिक शुल्क वसूली, निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर पुस्तक व ड्रेस की बिक्री करने की शिकायत की. इस पर उपायुक्त ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

चौकीदार बहाली प्रक्रिया, भूमि विवाद, राशन कार्ड में नाम जोड़ने के मामले आये :

भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, बंदोबस्ती भूमि के ऑनलाइन अंकन, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड निर्गत करने, टायो कॉलोनी की जर्जर इमारतों में निवास करने वाले परिवारों को वैकल्पिक भवनों में स्थानांतरित करने जैसे विषयों से संबंधित विभिन्न समस्याएं सामने आयी. चौकीदार बहाली प्रक्रिया में शीघ्रता लाने, लैंपस में बेचेग गये धान की लंबित भुगतान राशि निर्गत कराने से संबंधित भी आवेदन आये. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर त्वरित एवं यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया. कुछ मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है